स्मार्टफोन हमारे लिए एक मनोरंजन का जरिया ही नहीं बल्कि हमारे कई जरूरी कामों
का करने का जरिया भी बन चुका है । कॉल्स, मैसेजे, ब्राउजिंग, वीडियो कॉलिंग, वीडियो देखना, मेल करना जैसे कई काम इस
डिवाइस के जरिए किए जा सकते हैं । ज्यादातर स्मार्टफोन्स में 3.5 mm का हेडफोन जैक
मिलता है । कई बार यह जैक अचानक से खराब हो जाता है ।
जब हम इसे सही करने के लिए सर्विस सेंटर पर लेकर जाते हैं तो वहां छोटा- सा काम
करने के लिए ही 500 रुपये तक ले लिए जाते है । जबकि अगर आप चाहें तो अपना पैसा बचा सकते हैं । यह कैसे किया जा सकता है यह
हम आपको बताएंगे । अगर आपका हेडफोन जैक खराब हो जाता है तो आप घर पर फ्री
में उसे ठीक कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कैसे।
सबसे पहले आपको अपना ईयरफोन चेक करने की जरूरत है । कई बार ऐसा होता है
कि ईयरफोन खराब होने के चलते आवाज नहीं आती है और हम सोच लेते हैं कि हमारा
हेडफोन जैक खराब हो गया है । ऐसे में सबसे पहले अपना ईयरफोन चेक कर लें । इसेे
किसी और फोन में लगाकर चेक करें । अगर ईयरफोन खराब हो गया है तो उसे बदल लें
। गंदगी करें साफ जब फोन पुराना हो जाता है तो उसके पार्टस में धूल या गंदगी घुस
जाती है ।